रोजाना 6 हजार नए कोरोना केस, जल्द ईरान को भी पीछे छोड़ेगा भारत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। हालात ये हैं कि पिछले 3 दिन में रोजाना 6 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं वैश्विक स्तर पर भारत ने कोरोना के सबसे अधिक मामलों में अब ईरान को भी पीछे छोड़ दिया है और दुनिया में 10वें नंबर पर पहुंचने की कगार पर हैं।

शनिवार रात 11.30 बजे तक भारत में करीब 1.31 लाख लोग कोविड-19 से पीड़ित है। अब तक भारत सबसे अधिक केस के मामले में दुनिया में 11वें नंबर पर था। कोरोना से मरने वालों की संख्या 3720 हो गयी है, तो वहीं अब तक 51784 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। देश में 66,330 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है।

झांसी में 10 दिन बाद फिर मिला कोरोना पॉजिटिव

झाँसी में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। नया कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन के रडार पर देवरीसिंहपुरा के वे तमाम परिवार आ गए हैं, जो कोरोना संक्रमित युवक के सम्पर्क में थे। वहीं, देवरीसिंहपुरा सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 62 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट आई। इसमें 61 सैम्पल निगेटिव जबकि एक सैम्पल पॉजिटिव आया। जनपद में 10 दिन बाद कोरोना का केस सामने आया है।

महाराष्ट्र मे घरेलू उड़ान पर रोक

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सामान्य घरेलू उड़ान पर रोक को जारी रखा है। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) को सूचना देते हुए कहा है कि 25 मई से सीमित विमान सेवा ही शुरू होंगी।अंतर्देशीय उड़ानों पर रोक लगी रहेगी।

UP में 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी तीन शिफ्टों में करेंगे काम

उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन-4 में छूट देने के सिलसिला धीरे-धीरे बढा रही है। प्रदेश की सरकार ने सरकारी दफ्तरों में प्रतिदिन 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाने का निर्णय किया है। मतलब अब आधे कर्मचारी एक दिन दफ्तर आएंगे और आधे दूसरे दिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *