दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण प्रदान करने मूल्यांकन शिविरों का आयोजन

रायपुर :  जिले में दिव्यांगजनों को उनके सामाजिक पुनर्वास हेतु सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदाय करने हेतु मूल्यांकन शिविर 22 जुलाई से प्रारंभ कर दिए गए है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर (एलिम्को) द्वारा दिव्यांगजनों के हेतु यह मूल्यांकन शिविर आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने शिविरों मेें अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। ये मूल्यांकन शिविर 22 जुलाई को आरंग विकासखंड के मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें जनपद पंचायत आरंग, जनपद पंचायत अभनपुर, नगर पालिका परिषद आरंग, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा और नगर पंचायात अभनपुर के हितग्राही शामिल हुए। 
इसी तरह 23 जुलाई को धरसींवा विकासखंड केें मंगल भवन शिविर लगेगा जिसमें जनपद पंचायत धरसींवा, जनपद पंचायत तिल्दा, नगर पंचायत कुंरा और नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के हितग्राही शामिल होगे। 24 जुलाई को रायपुर के गुरू तेग बहादुर भवन राजभवन के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर पालिक निगम रायपुर, नगर पालिक निगम बीरगांव, नगर पंचायत माना कैम्प और नगर पंचायत खरोरा के हितग्राही लाभांन्वित होगें। शिविर में हितग्राहियों को मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांगता दर्शाने वाला पासपोर्ट साईज 2 फोटो, हितग्राही का आय, निवास और आधार कार्ड की दो-दो छायाप्रति लेकर आना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *