श्रावण मास में इन चीजों के अभिषेक से होती है कामना पूरी

प्रिय पाठको,

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने शिव पुराण में कामनाओं की प्राप्ति हेतु अभिषेक का विशेष महत्व बताया है आइए आज हम यह जानेंगे ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जिनके अभिषेक मात्र से भगवान शिव हमारी मनोकामना ओं को अति शीघ्र पूरा करते हैं।

अगर आप भगवान शिव को शुद्ध जल की धारा से अभिषेक करते हैं तो भरपूर जल वृष्टि होती है जल से अभिषेक करने पर तेज ज्वार में भी आराम आ जाता है गन्ने के रस से अभिषेक करने पर जहां हमें लक्ष्मी की प्राप्ति होती है वही गाय के दूध से अभिषेक संतान प्राप्ति में साधक बनती है बुद्धि की जड़ता को समाप्त करने के लिए कच्चे दूध में शक्कर मिलाकर अभिषेक करने से बुद्धि श्रेष्ठ होती है शहद का अभिषेक पापों का नाश करता है और सरसों तेल से किया गया अभिषेक शत्रुओं का नाश करने में सहायक होता है घी से किया गया अभिषेक रोगों का नाश करता है श्रावण मास में तीर्थों का जल से अभिषेक करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

इन सब चीजों का श्रावण मास में विशेष महत्व बताया गया है इन रसो के द्वारा शुद्ध मन से निर्मल पोकर पवित्र रहकर किया गया विशेष विशेष रूप से फल देने वाला कहा गया है इस पूरे श्रावण मास में मन में किसी के प्रति द्वेष क्रोध लालच तथा व्यभिचार नहीं रखना चाहिए अन्यथा आपके द्वारा किया गया जाप अभिषेक फलदाई नहीं रह जाता श्रावण मास में मन को शुद्ध चित रखकर पवित्र मन से की गई पूजा अथवा अभिषेक अति शीघ्र फलदाई माना गया है।

Astro Raju chhabra(devendre singh)

“”Kundli specialist””  Falit jyotish

Contact .Mb – 07747066452 , 7000029286

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *