रायपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती अनिला भेेंड़िया ने आयोग में पीड़ित महिलाओं के लंबित प्रकरणों में संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। श्रीमती भेंड़िया की अध्यक्षता में रायपुर के जलविहार कॉलोनी स्थित आयोग कार्यालय में रायपुर जिले के दर्ज प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान आयोग की सदस्य श्रीमती ममता साहू, श्रीमती खिलेशवरी किरण और श्रीमती पद्मा चंद्राकर भी उपस्थित थीं।
आयोग में सुनवाई के दौरान कोरिया जिले की एक पीड़िता द्वारा अध्यक्ष श्रीमती भेंड़िया से अपहरण और शोषण संबंधी शिकायत की गई। श्रीमती भेंड़िया ने पुलिस अधीक्षक कोरिया से तत्काल दूरभाष से चर्चा कर प्रकरण में शीघ्र जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। श्रीमती भेंड़िया कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के विकास और उनके हितों के संरक्षण के लिए संकल्पित हैं। महिलाओं के मामलों में पूरी संवेदनीशलता और गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी।
श्रीमती भेंड़िया ने आयोग में लंबित मामलों की जानकारी ली और जिला पुलिस अधीक्षकों एवं तामीली अधिकारी को प्रकरणों की सुनवाई के लिए प्रकरणों के संमंस की तामीली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे प्रकरणों का निपटारा आसानी से हो सके। उन्होंने राज्य में महिला कैदियों की स्थिति और नारी निकेतन और सखी सेंटरों में आने वाली विक्षिप्त महिलाओं स्थिति के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने प्रकरणों के प्रभावी निराकरण के लिए आवश्यक नियम और कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
आयोग में प्रकरण की सुनवाई के पहले दिन 9 प्रकरणों के पक्षकार उपस्थित हुए, इनमें से पांच प्रकरणों में सुनवाई के पश्चात निराकरण किया गया। प्रकरण मुख्यतः घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना से संबंधित थे। आयोग में 24 जुलाई को रायपुर जिले के 25 प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।