बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के बाद अब गुजरात के समुद्र तट पर हिका चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि गुजरात में दो समुद्री तूफानों का खतरा मंडरा रहा है।
पहला तूफान एक से तीन जून के बीच तटीय इलाकों से टकरा सकता है, जबकि दूसरा हिका नाम का चक्रवात चार से पांच जून के बीच गुजरात के द्वारका, ओखा और मोरबी से टकराता हुआ कच्छ की ओर जा सकता है। प्रशासन ने फिलहाल अरब सागर के डीप डिप्रेशन के चलते गुजरात के समुद्री तटीय इलाकों में एक नंबर का सिग्नल जारी किया है।
माना जा रहा है कि जब यह चक्रवात जमीन से टकराएगा उस वक्त हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण पूर्व और पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और इससे आगे तेजी से बढ़ता जाएगा।
तीन जून तक गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटों पर टकराने के बाद उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। गुजरात में इस चक्रवात से सौराष्ट्र, पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, राजकोट और भावनगर आदि जिलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप में आज कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। उम्मीद है कि कल यह और गहराया जाएगा और इसके एक दिन बाद यह साइक्लोन में बदल जाएगा। यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और गुजरात के करीब पहुंचेगा। इसके बाद, तीन जून को महाराष्ट्र तट पर पहुंचेगा।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share