रायपुर, 31 मई 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए क्वॉरंटाईन सेंटर्स में रखे व्यक्तियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर्स में ठहरे गर्भवती महिलाओं और छह माह से छह वर्ष के तक के बच्चों को रेडी-टू-ईट प्रदाय कर लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के क्वारंटाइन सेंटर्स में ठहरे गर्भवती महिलाओं और छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निश्चित दूरी से ही रेडी-टू-ईट प्रदाय किया जा रहा है। इससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार प्राप्त हो रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एच.आर.राणा ने बताया कि जिले के चिन्हांकित क्वारंटाइन सेंटर्स में ठहरे 39 गर्भवती महिलाओं और छह माह से छह वर्ष तक के 283 बच्चों को रेडी-टू-ईट का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि होम क्वारंटाइन किए गए गर्भवती महिलाओं और बच्चों को भी रेडी-टू-ईट प्रदाय कर लाभान्वित किया जा रहा है।