नई दिल्ली: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने एलपीजी गैस सिलेंडर के ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप के जरिये बुकिंग की सुविधा शुरू की है, जिसके बाद अब घर बैठे आप अपने व्हाटसअप नंबर से गैस रिफिल करा सकते हैं, जिसके बाद कंपनी उपभोक्ताओं के घर तक सिलेंडर खुद ही पहुंच देगी। इस नई सुविधा के लिए कंपनी ने एक नंबर भी जारी किया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अब कंपनियां सोशल डिस्टेनसिंग के लिए ज्यादातर तकनीकी स्तर पर काम कर रही हैं।
ऐसे करें बुकिंग
सिलेंडर बुकिंग करने के लिए कस्टमर्स को बीपीसीएल द्वारा जारी किये गए स्मार्टलाइन नम्बर 1800224344 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप पर Hi लिख कर भेजना होगा। इसके बाद ‘Book’ या ‘1’ लिख कर भेजना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके नंबर पर कम्पनी कंफर्मेशन मैसेज भेजेगा। साथ ही आप whatsaap के जरिए गैस रिफिल के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक अब इस सुविधा को पूरे देश में शुरू कर दिया गया है।
ऑनलाइन पेमेंट के लिए ग्राहकों को व्हाट्सऐप मैसेज पर एक लिंक भेजा जाएगा जिस पर क्लिक करके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अन्य पेमेंट ऐप्स की मदद से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी गई है।
कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं की परेशानियों को आसान बनाने के उद्देश्य से वाट्सऐप बुकिंग सर्विस शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि बुकिंग होने के बाद हम जल्द से जल्द उपभोक्ता को गैस सिलेंडर मुहैया कराने की कोशिश करेंगे।