आबकारी विभाग के नियंत्रण कक्ष मे युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

कबीरधाम : शराब बेचने के शक पर आबकारी विभाग के अधिकारी – कर्मचारी ने पुछताछ के लिये बेंदा गांव से रात 12 बजे हरिचंद मरावी को घर से उठाकर लाये थे। आबकारी विभाग के नियंत्रण कक्ष मे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आबकारी विभाग के द्वारा मारपीट व मानसिक प्रताड़ना का परिजन आरोप लगा रहे है । पुर्व मे भी आबकारी विभाग पर इस तरह से मारपीट करने का आरोप लगता रहा है । घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना कबीरधाम के कोतवाली थाना क्षेत्र के छीरपानी कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक मृतक हरिचंद मरावी चिल्फी इलाके के बेंदा गांव के रहने वाला था। हरिचंद को पुलिस एमपी की शराब बेचने के आरोप में मंगलावर शाम थाने लाई थी, बुधवार सुबह युवक बाथरूम गया, लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं आया, तब ड्यूटी पर मौजूद आरक्षकों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, जब दरवाजा खोला गया, तो युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली। युवक ने अपने गमछे के सहारे फंदा बनाया और आत्महत्या की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *