रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छठ महापर्व आयोजन समिति रायपुर के पदाधिकारियों ने श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात कर छठ पूजा पर सामान्य अवकाश घोषित करने पर आभार व्यक्त किया।
मप्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को आयोजन समिति की ओर से आभार पत्र भी सौंपा और इसे सामाजिक समरसता का कदम बताया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को छठ पूजा के लिये आमन्त्रित भी किया।
इस अवसर पर अवधेश सिंह गौतम, श्री रंजीत मिश्रा,संजीव सिंह, पंकज चौधरी,जयंत सिंहऔर श्री रविन्द्र सिंह उपस्थित थे।