डोंगरगढ़ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम डोंगरगढ़ पहुंचे है, जहां उन्होंने मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर छत्तीसगढ़ सहित देश की जनता की खुशहाली की मनोकामना की। वही पूजा करने के बाद सिख समुदाय द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर खुद भी वृक्ष लगाए। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए सरकार की योजनाओं को आम जनता को बताने और उनका लाभ दिलाने की बात कही। साथ ही अध्यक्ष ने सभी छोटे-बड़े जनप्रतिनिधियों को एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर आने वाले चुनाव में अपनी अच्छी भागीदारी निभाने के साथ नगरीय निकाय और जनपद व जिला पंचायत में कांग्रेस का कब्जा करने की बात कही। वही जिला अध्यक्ष ने नवाज खान के आडियो वायरल पर प्रदेश अध्यक्ष ने गोलमोल जवाब देते कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और ऐसी कोई बात है तो प्रदेश के सभी पदाधिकारी द्वारा इस मामले में बैठकर चर्चा करने की बात कही।
इस कार्यक्रम में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य क्रांति बंजारे, भोला राम साहू, जिला अध्यक्ष सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।