आज अब तक कुल 14 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 859 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज कुल 14 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 859 है वहीं 12 मरीज को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई स्वस्त हो कर घर लौट चुके हैं | डिस्चार्ज हुए 12 मरीज इस प्रकार है – महासमुंद से 4, मुंगेली से 3, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर व रायगढ़ से 1-1 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं छत्तीसगढ़ में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1211 हो गई है जिनमें 347 डिस्चार्ज किए गए हैं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 859 हो गई है अब तक कुल 5 मरीज की मौत हो गई है |