जांजगीर-चाम्पा. महिला से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक की तलाश में जिले की पुलिस टीम ने राजधानी रायपुर गई और डंगनिया स्थित आवास में पूर्व कलेक्टर नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने 3 अन्य संभावित ठिकानों में भी दबिश दी, लेकिन नहीं मिले. घर पर जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने नोटिस चस्पा किया गया है. पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
मामले की जांच अधिकारी एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पीड़िता को भी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पुनः नोटिस दिया गया है और एक हफ्ते में प्रस्तुत करने कहा गया है. साथ ही, पीड़िता को 24 घण्टे व्यक्तिगत सुरक्षा दी गई है.
3 जून को दुष्कर्म की एफआईआर के बाद आरोपी पूर्व कलेक्टर को जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद आज पुलिस टीम तलाश में रायपुर गई, लेकिन आरोपी पूर्व कलेक्टर नहीं मिले.