भारत में कोरोना हुआ बेकाबू, 2.76 लाख से ज्यादा बीमार, मौतों का आंकड़ा इतना

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मामले कम न होने के बाद जहां एक ओर महाराष्ट्र के मुख़्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रतिबंधों का पालन न करने पर लॉकडाउन बढ़ाने की चेतावनी दी तो वहीं तमिलनाडु में 200 शवों पर संदेह बना हुआ है। दावा किया गया कि सभी की मौत कोरोना से हुई, लेकिन राज्य सरकार की लिस्ट में इनके नाम नहीं है। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Unlock 1.0: भारत में कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक पूरे देश में 276,583 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमे से 7,745 लोगों की महामारी की चपेट में आने से मौत हो गयी। हालाँकि देश ने मरीजों के इलाज में भी बढ़ोतरी की हैं और अब तक 135,206 संक्रमित ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

हमीरपुर में चार नए मरीज, कुल 22 कोरोना पॉजिटिव

हमीरपुर में कोरोनावायरस के चार मरीज सामने आये हैं। इनमें से दो वीरा गांव,1 पथखुरी और 1 कस्बा राठ का रहने वाला है। एक कोरोना पॉजिटिव प्राइवेट नर्सिंग होम में कर्मचारी है। वहीं महामारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। अब तक जिले में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ICC के कार्यक्रम में PM मोदी करेंगे कोरोना संकट पर सम्बोधित

देश में जारी कोरोना संकट और अनलॉक की प्रक्रिया के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपना संबोधन देंगे। इस बार पीएम मोदी इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री का भाषण होगा, जो ICC के 95वें सालाना कार्यक्रम का हिस्सा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *