रायगढ़: जिले के पतरापाली स्थित स्टील प्लांट के स्क्रेप यार्ड में बुधवार की देर शाम एक पुरानी बस को कटर से काटते समय बस का डीजल टैंक फट गया।
इस घटना में स्क्रेप की कटिंग कर रहे चार मजदूर घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत नाजुक है जिन्हें इलाज के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया गया है जबकि दो मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं जिनका इलाज फोर्टिज हास्पिटल में चल रहा है।
इसी दौरान एक कंडम बस की डीजल टैंक में पुराना डीजल स्टोर होने की वजह से उसमें गैस जमा हो गया था। कटिंग के दौरान चिंगारी से डीजल टैंक फट गया। इनमें से दो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। मामले में कोतरा रोड पुलिस जांच में जुट गई है।