सूरजपुर 12 जून 2020
राज्य शासन के द्वारा सूरजपुर को षिक्षा का हब बनाने के उद्देष्य सेे केन्द्रीय विद्यालय की सौगात दी है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय की नींव रखने भूमि का आबंटन किया गया। बता दें कि सूरजपुर में बनने वाला केन्द्रीय विद्यालय 10 एकड़ की भूमि में बनेगा। जिसके लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने सूरजपुर मुख्यालय के निकट नमदगिरी ग्राम में 4 हेक्टेयर (10 एकड़) की भूमि का चिन्हांकन किया है। सूरजपुर जिला बनने के बाद से ही जिले में केन्द्रीय विद्यालय की मांग बढ़ने लगी थी, जिसे नई सरकार के आते ही सौगात के तौर पर जिले को दिया गया और भूमि चिन्हांकन के लिए जिला कलेक्टर को निर्देषित किया था, जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीलदार के माध्यम से नमदगिरी ग्र्राम मेें भूमि का चिन्हांकन कर 4 हेक्टेयर (10 एकड़) भूमि का आबंटन किया गया है।