रायपुर, 13 जून 2020
छत्तीसगढ़ शासन के संवेदनशील पहल से वृद्ध सुखमति के जमीन का नामांतरण तत्काल होने पर बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि मोर बहुत बड़े समस्या हा निपट गे, आज मोर जमीन के नामांतरण हो गे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन कांकेर प्रति आभार व्यक्त की है।
विकासखंड दुर्गकोंदल तहसील के ग्राम डांगरा निवासी श्रीमती सुखबत्ती बाई अपने पति का देहांत उपरांत उसके नाम के जमीन को अपने नाम नामांतरण के लिए आई थी। जब कलेक्टर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय पहुंचे थे तब उनके द्वारा तहसील कार्यालय में बैठे ग्रामीणों से पूछताछ किया गया, जिस पर उक्त महिला द्वारा अपनी समस्या से अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार लोमश मिरी को बुलाकर श्रीमती सुखबत्ती बाई के नामांतरण प्रकरण की जानकारी ली और उनके प्रकरण का स्वयं अवलोकन किया तथा प्रकरण को अविवादित पाये जाने पर उसे तत्काल निराकृत करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। जिसके पालन में तहसीलदार श्री मिरी द्वारा शाम तक प्रकरण का निराकरण करते हुए जमीन का नामांतरण सुखबत्ती बाई के नाम पर कर दिया गया।