बरसात आते ही मौत बनकर मंडराते हैं जहरीले सांप, सांप काटने से 8 दिन में 5 लोगों की थम चुकी हैं सांसें

कवर्धा: बरसात शुरू होते ही जिले के वनांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में सांप काटने के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसा ही इस बार भी होने लगा है। बीते 8 दिनों के भीतर इलाके में 5 लोगों की सांप के काटने से मौत हो चुकी है। बीती रात भी सांप के काटने से एक युवती की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है ​कि सांप के काटने के बाद परिजनों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के बजाए झाड़-फूंका का सहारा लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मामला चिल्फी थाना के सालेवारा गांव का है। जिले में लगभग 8 दिनों में सांप काटने से यह पांचवी मौत हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम सालेवारा निवासी भगवंतीन बाई मेरावी, जो कि विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति की महिला है। महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ रोज की ही तरह जमीन में सोई हुई थी, अचानक पैर को कुछ काटने का अहसास हुआ। इसके बाद जब महिला उठकर देखी तो सामने जहरीला सांप फन फैलाए बैठा हुआ है। पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी।

इसके बाद परिजनों ने परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाए झाड़ फूंक का सहारा लिया, जिससे महिला की मौत हो गई। सुबह मामले की जानकारी चिल्फी पुलिस को दी गई, पुलिस मामले में मर्ग कायम का शव को पीएम के लिए बोडला के सामुदायिक अस्पताल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *