इंद्र देवता को प्रसन्न करने विधायक विकास उपाध्याय द्वारा किया गया वरुण देव यज्ञ

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हो रही है सावन का महीना भी चल रहा है उसके बाद भी अब तक बारिश का आभाव है बारिश नहीं होने से अन्नदाता किसान एवं आम जनता है परेशान नदी, तालाब है सूखे बारिश नहीं होने से अकाल की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा सावन के महीने में पश्चिम विधानसभा में स्थित शिव मंदिर में पंडितों के साथ पूजा,अर्चना कर किया गया यज्ञ विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बारिश नहीं होने से किसान ,आम जनता है परेशान किसान बारिश के भरोसे फसल बोता है बारिश नहीं होने से फसल चौपट हो जाएगी आज हम सब कांग्रेसी साथियो के द्वारा विधि विधान से इंद्र देवता को प्रसन्न करने हेतु वरुण देव यज्ञ किया गया पुराणों ओर वेदों में भी लिखा हुआ है जहाँ भी बारिश नही होती वर्षा का अभाव रहता ऐसी स्थिति में इंद्रदेव को प्रसन्न कर वरुण देव यज्ञ किया जाता है जिससे अच्छी बारिश हो बारिश होने से सूखी नदिया, तालाब जल से लबालब हो जायेगे ओर छत्तीसगढ़ जिसे धान का कटोरा कहा जाता है यह धान का कटोरा धान से परिपूर्ण होगा जैसा कि आप सब जानते हैं यज्ञ के पूर्व ही बारिश हो रही है यह बारिश होना एक शुभ संकेत है मैं ईश्वर से प्रार्थना करते हु कि जहां अधिकांश राज्यों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है इंद्रदेव उन्हें तत्काल राहत प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ में भी बारिश की बौछार करें जिससे सभी का भला हो और अच्छे कार्य ,अच्छे मन से किए गए काम में भगवान का भी आशीर्वाद आपके साथ होता है मेरा ऐसा मानना है कि यज्ञ करने से इंद्रदेव अवश्य प्रसन्न होंगे और अवश्य बारिश की शुरुआत होगी जिससे सबके मन में खुशियों की लहर दौड़ेगी ओर हमारा छत्तीसगढ़ यहाँ की नदियां ,तालाब जलमग्न होकर जल से लबालब भरा रहेगा। इस यज्ञ में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री कुमार मेनन,डॉ.अन्नू साहू,रामदास कुर्रे,डॉ.विकास कुमार पाठक,रोशन श्रीवास,कामत साहू,ईश्वर चक्रधारी,ब्लॉक अध्यक्ष देव कुमार साहू, पंकज पाल,बबला दीवान,आकाश दीवान,कुणाल शर्मा,विनय चावड़ा,एम.वेंकट संतोष साहू,शशिधर गजभिये,निसार अहमद,प्रवीण झा,पवन सिन्हा,सुधा सिन्हा,मंजू,बबिता मेश्राम,वंदना राजपूत,पुष्पा मेश्राम,सावित्री सिंह,अश्वनी शुक्ला,नीलम शर्मा,शानू दीवान,कार्तिक अन्ना,कुलदीप ध्रुव, सोनू ठाकुर,विजय देवांगन ,विनय मिश्रा,रमाकांत शर्मा,किशन गोस्वामी,के राधाकृष्ण एवं वार्ड की समस्त जनता हुई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *