रायपुर, 18 जून 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक और साहित्यकार पंडित माधवराव सप्रे की जयंती 19 जून पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी संदेश में कहा है कि सप्रे जी ने अपनी लेखनी से छत्तीसगढ़ में साहित्य को एक नई दिशा दी। सन् 1900 में जब यहां प्रकाशन के लिए पर्याप्त सुविधाएं और तकनीकी नही थी, तब उन्होंने वामनराव लाखे जी और श्री रामराव चिंचोलकर के सहयोग से छत्तीसगढ़ में पहले मासिक पत्र ‘छत्तीसगढ़ मित्र‘ का प्रकाशन आरंभ किया। वे जीवन भर साहित्य साधना में लगे रहे। उनके द्वारा रचित कहानी ‘टोकरी भर मिट्टी‘ को हिन्दी की पहली मौलिक कहानी होने का श्रेय जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान भी जन-जागरण में उनकी लेखनी ने छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय और साहित्यिक चेतना को विकसित करने में सप्रे जी का अमूल्य योगदान सदा याद किया जाता रहेगा।