रायपुर, 19 जून 2020
खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज नवा रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय से नमक भरे ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सामान्य परिवारों को 10 रूपए प्रति किलो की दर से प्रति राशनकार्ड अधिकतम दो किलो नमक देने का निर्णय लिया है। नमक वितरण योजना का शुभारंभ आज मंत्री श्री भगत ने किया। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा एपीएल राशनकार्डधारी सामान्य परिवारों को वितरण के लिए प्रदेश के उचित मूल्य के दुकानों में नमक भेजा गया है। रिफाईण्ड आयोडीन युक्त अमृत नमक का वितरण शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से किया जाएगा। इस मौके पर खाद्य विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह, एमडी नान श्री निरंजन दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।