रायपुर 24 जून 2020। छत्तीसगढ़ में आज अभी तक 12 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना आंकड़ा के 100 के करीब पहुंच रहा है, ऐसे में बुधवार के दिनभर में सिर्फ 12 मरीज सुकून पहुंचाने वाले हैं। प्रदेश में आज 74 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अभी एक्टिव केस 806 हैं।
आज दिनभर मिले आंकड़ों के मुताबिक जांजगीर-चांपा से 5, रायगढ़-रायपुर से 3-3 और कोरबा से एक मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2419 हो गयी है, जबकि 1601 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट चुके हैं।