तेज रफ्तार केप्सुल वाहन ने ली फिर एक ग्रामीण की जान

जन्ज्गीर-चाम्पा : डभरा छपोरा मार्ग पर कैप्सूल वाहन के चपेट में आने से नावापारा निवासी बाबूलाल खुंटे का मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की कैप्सुल वाहन रायपुर के सी०सी० आर० कम्पनी की है तथा इस वाहन का चालक अनिरुद्ध मिश्रा जॊ की उत्तरप्रदेश के मिरजा पुर जिले का रहने वाला है ।

छपोरा डभरा मार्ग कॊ मौत का रास्ता कहा जाता है क्योकि इन दिनो इस मार्ग पर अनियंत्रित भारी भीमकाय वाहनो का आवा जाही बहुत होने के कारण आये दिन दुर्घटना होते रहते है।

डभरा से छपोरा की ओर जा रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों का सुखापाली बस स्टेन्ड के पास छपोरा तरफ से डभरा कि ओर आ रहे कैप्सूल वाहन क्रमांक CG 10 R 1529 की चपेट में आ गए, मोटर सायकल मे दो व्यक्ति सवार थे जिसमें से मोटर सायकल चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा साथ में बैठे व्यक्ति को सामान्य चोटें आई जिसे डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज होती भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का नाम बाबूलाल खुंटे है जो मालखरौदा ब्लॉक के नावापारा (घोघरी) का निवासी है फ़िलहाल पुलिस ने कैप्सूल वाहन व चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।

डभरा छपोरा मार्ग जिला राज मार्ग है जिसमे क्षमता से कहीं अधिक भीमकाय वाहन तेजगती से रात दिन दौड रहे है व आय दिन ग्रामीण इनकी चपेट मे आकर अपनी जान गवां रहे है ।

आर० डी० मिश्रा ( उप निरीक्षक थाना डभरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *