रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि ‘गोधन न्याय योजना की शुरुआत हरेली के दिन होगी’। गोबर खरीदी की शुरुआत भी हरेली के दिन से होगी। मंत्रिमंडल उपसमिति गोबर का रेट तय करेगी। किसानों के साथ मिलकर रेट तय किया जाएगा।
सीएम के मुताबिक गांव के अलावा शहरों में भी यह योजना लागू होगी। गोबर से पैसा मिलेगा तो कोई पशु अब आवारा नहीं होगा। सभी पशुओं का मालिक होगा। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय मंत्रिमंडल उपसमिति बनी है।
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला भी बोला। सीएम ने कहा कि गाय के नाम पर राजनीति होती थी। अब हमारी इस योजना से यह राजनीति भी खत्म हो जाएगी।