बृजमोहन अग्रवाल – शासकीय जमीन बेचकर पैसा कमाने में जुटी है सरकार…आर्थिक संकट से जूझ रहा छत्तीसगढ़

रायपुर। मोदी सरकार की दूसरी पारी का पहला साल खत्म होने के बाद बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए लोगों तक उपलब्धियों को लेकर पहुंच रही है. इसी कड़ी में एक रैली में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यकाल अद्वितीय है. एक साल के अंदर ही केन्द्र सरकार ने अपने घोषना पत्र के सारे प्रमुख मुद्दो को अमली जामा पहनाया है।
मोदी की सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाते, धारा 370, राम मंदिर, नागरिकता संसोधन कानून, आयुष्मान योजना से 5 लाख तक ईलाज की व्यवस्था, आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण, आतंकवाद के खिलाफ कठोर, कानून, प्रधानमंत्री सम्मान निधि 8.19 करोड़ किसानो को, 20 करोड़ महिलाओं के जनधन योजनान्तर्गत लाभ, खाद्य सुरक्षा के तहत प्रतिमाह 5 किलो चावल व 1 किलो दाल निशुल्क, उज्जवला योजना के तहत 6.8 करोड़ मुफ्त गैस सेलेण्डर सहित अनेक योजनाओं को एक साल व कोरोना काल में मूर्तरूप दिया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार विकास की जगह राज्य का विनाश करने में जुटी है. सरकार स्काईवाक का कार्य डेढ़ साल में भी पूरा नही करा पायी और न ही इस पर कोई निर्णय ले पायी. अटल एक्सप्रेस वे का भी यही हाल है. शहर के बीच मैदान नही है, पर बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर सप्रे स्कूल व दानी स्कूल के मैदान को छोटा किया जा रहा है. विरोध करने पर बलपूर्वक दबाया जा रहा है, सरकार पुलिस का सहारा ले रही है, नोटिस भेजी जा रही है।

न नीति न नियम, जो मन में आता है, वैसे दिशा निर्देश हो जाते हैं जारी : प्रदेश में गोबर पर सियासत शुरु हो गई है। गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना को लॉन्च किया गया, जिसके तहत सरकार पशुपालकों से गोबर खरीदेगी। शुक्रवार को पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तंज कसते हुए उसके डेढ़ साल के कार्यकाल की तुलना ही गोबर से कर दी। बृजमोहन ने कहा कि इस सरकार का डेढ़ साल का कार्यकाल गोबर से कम नहीं। डेढ़ सालों में सरकार असफल साबित हुए है। किसान परेशान है, जनता बेहाल है, युवा बेरोजगार है। गोबर को उठाते हैं तो मिट्टी लेकर उठता है वैसे ही जनता का सुख उठ रहा है। इस सरकार के पास न नीति है, न नियम। जिसे जो मन में आता है, वैसे दिशा निर्देश जारी हो जाते हैं। कोरोना काल में जितनी खरीदी हुई है सबकी जांच होनी चाहिए।
जहां-जहां कांग्रेस की सरकार, वहां-वहां तानाशाही : आपातकाल के 45 बरस पूरा होने पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बृजमोहन ने कहा कि 25 जून जो देश ने 45 वीं जयंती ने मनाया है। आपातकाल में सबसे ज्यादा भुक्तभोगी यदि किसी पार्टी के रहे हैं तो वह जनसंघ और आरएसएस के लोगों ने भोगी है।
25 जून 1975 को कांग्रेस की सर्व शक्तिमान नेता इन्दिरा गांधी ने देश में विरोध का स्वर देखा, जे पी आंदोलन देखा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय देखा। कांग्रेस उस जमाने में भी एक परिवार के इशारे पर चलती थी आज भी चलती है। अधिनायकवादी प्रवृत्ति की वजह से आजादी को गिरवी रख दी थी। 1947 में आजादी मिली थी, देश में लोकतंत्र स्थापित किया गया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी थी।

कोरोना काल में खरीदी की हो जांच
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कोरोना काल में हुई खरीदी की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय भूपेश सरकार अधीकारियों को सिर्फ ताश के पत्तों की तरह फेंटने में लगी हुई है। सरकार को बताना चाहिए कि मास्क, सेनेटाइजर की खरीदी और इसका उपयोग किस तरह से किया गया है, इसकी जांच होनी चाहिए। बृजमोहन अग्रवाल आपात काल के 45 बरस पूरा होने पर प्रेसवार्ता ले रहा थै। जहां उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एक के बाद एक कई आरोप लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *