टिकटॉक एप को चुनौती देने की राह में छत्तीसगढ़ की चिंगारी एप

 पिछले 24 घंटे में 10 लाख बार डाउनलोड हो चुका है

रायपुर-  कोविड-19 के दौर में जहाँ चारो तरफ़ से चीन को घेरने की कोशिश हो रही है,वहीं पर भारतीय -चीन  सीमा पर दो दो हाथ करने के लिए विश्व की सबसे जाबाज़ भारतीय सेना मोर्चे पर डटी हुई हैं. ऐसे दौर में वेब दुनिया में चर्चित चीनी एप्प टिकटॉक की लोकप्रियता में भी भारी कमी देखीं जा रही है. इसका मुख्य कारण है भारतीयों द्वारा निर्मित किया गया एप्प चिंगारी जो विशुद्ध रूप से टिकटॉक को चाहने वालो का मोह भंग कर अपनी ओर आकर्षित करने में निरंतर सफल हो रहा है. गूगल ट्रैंड की माने तो चिंगारी एप्प सबसे ज्यादा संख्या के साथ 25 लाख बार डाउनलोड हो चूका है और ये संख्या आने वाले समय में करोड़ो में पहुंचने की संभावना है. विगत 24 घंटो में 10 लाख बार डाउनलोड हुआ है.

इस एप्प की परिकल्पना में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले एप्प डेवलपर बिश्वात्मा मूलतः ओड़िशा प्रान्त के रहने वाले है और अपना ज्यादा प्रोफेशनल समय  छत्तीसगढ़ में ही गुजारे है.इनके अलावा इसमें सुमित घोष की भी महत्वपूर्ण भूमिका है,जो सोशल मीडिया  की दुनिया में एक जाना माना नाम है.सुमित एक बेहतरीन आईटी प्रोफ़ेशनल हैं, जो कि मूलतः छत्तीसगढ़ से हैं. आईटी सेक्टर की इस जुगलबंदी ने चिंगारी एप्प के माध्यम से एक नया प्लेटफार्म कलाकारों को, युवाओ को, नेताओ को और अन्य लोगो को प्रदान किया है.

चीनी प्रोडक्ट के बाय बाय के इस दौर में चिंगारी एप्प ने जो आग लगायी है उससे सारे भारतीय आईटी सेक्टर में एक नया जोश भर दिया है और आने वाले समय में इसका प्रभाव भी दिखने लगेगा. वर्तमान में चिंगारी एप्प  हर प्लेटफार्म में ट्रेंड हो रहा है.ये छत्तीसगढ़ वासिओ और देशवासियों के लिए गर्व की बात हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *