शादी की रश्म के दौरान दुल्हन की बिगड़ी तबीयत… अस्पताल में भर्ती से पहले डाक्टरों ने मांगा- NO CORONA सर्टिफिकेट… हो गयी मौत

कन्नौज 28 जून 2020। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले (Kannauj district) में शादी की रस्म के दौरान दुल्हन की मौत हो गई. यह घटना यहां के थाथिया पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले भगवतपुरवा गांव की है.दूल्हा संजय शुक्रवार रात अपने परिजनों के साथ 19 साल की विनीता के साथ विवाह करने यहां पहुंचा था. शादी की रस्म के दौरान विनीता ने असहज महसूस होने की शिकायत की और बेहोश हो गई.

परिजन विनीता को लेकर अस्पताल गए, लेकिन हॉस्पिटल ने यह कहकर उसे एडमिट करने से इंकार कर दिया कि परिजनों को उसके कोरोना नेगेटिव होने का सर्टिफिकेट लाना होगा.विनीता के पिता किशोरा बाथम उसे लेकर कानपुर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत और खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया.कन्नौज पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहकीकात के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी. शनिवार को विनीता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *