रायपुर 29 जून 2020। छत्तीसगढ में आज 67 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। इससे पहले दोपहर में 27 नये मरीज प्रदेश में मिले थे, शाम 6 बजे तक उनमें 42 और नये मरीज जुड़ गये। वहीं आज 82 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2761 हो गयी है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 598 रह गयी है।
प्रदेश में आज सबसे ज्यादा जशपुर से 25 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग से 9, गरियाबंद से 6, रायपुर-राजनांदगांव से 5-5, महासमुंद और रायगढ़ से 3-3, बेमेतरा, दंतेवाड़ा और सुकमा से 2-2, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर और बालोद से 1-1 नये मरीज मिले।
इससे पहले रविवार की रात कवर्धा से 6 नये कोरोना मरीज मिले थे। प्रदेश में अभी तक 2150 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।