रायपुर, 30 जून 2020
राजभवन में आज राजभवन सचिवालय में पदस्थ वरिष्ठ कर्मचारी श्री भूपेन्द्र कुमार वर्मा सहायक ग्रेड-2 को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल के उपसचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव ने श्री वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया।
उपसचिव श्रीमती यादव ने कहा – श्री वर्मा ने अपने जीवन के 40 वर्ष शासकीय सेवक के रूप निर्वहन किया। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। आज से आपके नई जीवन की शुरूआत हो रही है। मैं आपके सुदीर्घ स्वास्थ्य की कामना करती हूं। श्री वर्मा को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर उपसचिव संवैधानिक प्रकोष्ठ डॉ. श्री टी.के. वैष्णव, राज्यपाल के अवर सचिव श्री आर.पी. पांडेय, अनुभाग अधिकारी श्रीमती जेम्मा तिर्की, श्री शैलेश टेम्भूर्णे, श्री मनोज मिश्रा, सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।