रायपुर 30 जून 2020। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 63 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। हालांकि दोपहर तक 53 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिनमें से राजधानी रायपुर से ही सिर्फ अकेले 49 मरीज थे। शाम 6 बजे तक 10 और नये कोरोना मरीज उसमें जुड़ गये।
प्रदेश में अलग-अलग जिलों से आये पॉजेटिव केस को देखें तो राजधानी रायपुर से 49, सरगुजा और बलरामपुर से 3-3, कोरोबा और कांकेर से 2, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और बलौदाबाजार से 1-1 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 2858 पहुंच गया है। आज कुल 100 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं अस्पताल में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 595 हैं। अभी तक कुल 2250 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है