राजिम, छत्तीसगढ़। गोबरा नवापारा को नया तहसील बनाने की कवायद चल रही है। नए तहसील के कार्यक्षेत्र का निर्धारण कर राजपत्र में इसका प्रकाशन किया गया है।
60 दिनों के भीतर लिखित आपत्ति या सुझाव मंगाए गए हैं।
आपत्ति और सुझाव सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष किए जाएंगे। अभनपुर तहसील से अलग करके बनाया जा रहा है नया तहसील।