जान्जगीर-चाम्पा : डभरा सेवा सहकारी समिति में मनाया गया कृषि ऋण माफी त्यौहार, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक माननीय रामकुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल चंद्रा कृषि विभाग डभरा,जनपद पंचायत डभरा के अधिकारी सहित नगर के सैकड़ों किसानों ने ऋण माफी के त्योहार में पहुंचे। जहां समिति द्वारा कई किसानों को सम्मानित कर ऋण माफी प्रमाण पत्र,तथा के०सी० सी० के तहत चेक भी वितरण किया गया तथा कृषि संबंधित जैविक खाद, रोपाई ,भूमि संरक्षण सम्बंधी कई विशेष जानकारी कृषि विभाग द्वारा दिया गया। किसानों के हित में काम करने के का वचन देते हुए माननीय रामकुमार विधायक जी किसानों को सहयोग के लिए क्षेत्र के समस्त उपस्थित अधिकारीयों से आग्रह किया, कहा की हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी का मुख्य कार्य किसानो का विकास करना है।
सेवा सहकारी समिति डभरा के अध्यक्ष श्री छोटेलाल चंद्र जी ने भी किसानों को नए-नए पद्धति से रोपाई बुवाई करने की तरीके सीखने व वैज्ञानिक तरकों से खेती करने तथा आधुनिक खेती पर जोर दिया ताकि कम खर्च में अधिक धान पैदावार कर किसानो कॊ लाभ कमाने केल इए कहा तथा अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि हमेशा किसान हित में ही कार्य करें क्योंकि हमारे जिले का मुख्य आधार कृषि है क्योकि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान क्षेत्र है कृषि से सब जुड़ा हुआ है यदि क्षेत्र में कृषक खुश रहेंगे तो क्षेत्र खुश रहेगा, तथा हर दिन हर माह त्यौहार मनाया जा सकेगा।