जशपुर। पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने हमला कर पुलिस के कब्जे से आरोपियों को छुड़ा लिया। यह मामला झारखंड की सरहद के पास स्थित छत्तीसगढ़ के एक विवादित गांव का है, जहां से आरोपियों को पकड़ने आई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा है। बता दें छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि झारखंड की पुलिस के साथ भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
यह मामला साहीटांगर टोली का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस मवेशी तस्करी होने की सूचना पर सुबह घटना स्थल पर पहुंची थी और जब संदिग्ध पिकअप को रोकने की कोशिश हुई तो रोकने के बजाय, पिकअप सवारों ने बाईक सवार पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। सतर्क पुलिसकर्मी बच गए लेकिन बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस टीम पिकअप सवार अभियुक्तों को पकड़ने गांव पहुंची तो लाठी डंडे से लैस होकर महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस के कब्जे से अभियुक्तों को छुड़ा ले गईं।