बिलासपुर : बिलासपुर बाल संप्रेक्षण गृह में शनिवार को एक अपचारी बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी लगते ही शहर व विभाग में हड़कंप मच गया।
दरअसल कुछ दिनो पहले सरकंडा निवासी एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था, बाल संप्रेक्षण गृह सरकंडा में भेजा गया था। शनिवार को बाल संप्रेक्षण गृह के एक कमरे की वेंटिलेटर में अपचारी बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रबंधन को आत्महत्या की जानकारी हुई,तो आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई..आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया जहां मजिस्ट्रेट के सामने डॉक्टरों की टीम ने बालक के शव का पोस्टमार्टम किया। वहीं बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। परिजनों का आरोप है की बाल संप्रेषण गृह के प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती गई है इस तरह से मामला संदिग्ध है। जिसे जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।