जगदलपुर : कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है प्रधानमंत्री फसल बीमा : अंतिम तिथि 15 जुलाई तक

जगदलपुर 03 जुलाई 2020

किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत खरीफ फसलों का बीमा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में फसल बीमा का कार्य 01 जुलाई से प्रारंभ किया जा चूका है। ग्रामीण किसान मुख्य फसल धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, मुंग, उड़द, इत्यादि फसलो का बीमा करवा सकते है. किसान को यह सुविधा जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी सीएससी केन्द्रों में मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा अंतिम तिथि 15 जुलाई तक कर सकते है।

सभी किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में जाकर बीमा ऑनलाइन करवा सकते है। किसानांे को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी अर्थात ग्राम-ग्राम पंचायत में स्थित सीएससी केंद्र से बीमा का लाभ लिया जा सकता है। सी एस सी केन्द्रों कि सुविधा ग्राम पंचायेतो में उपलब्ध है। बीमा हेतु फसल के प्रकार के आधार पर अलग-अलग प्रीमियम राशि किसानांे को देनी होगी इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। बीमा के लिए आवष्यक दस्तावेजों में  बीमा प्रस्ताव बी-1, पी-2, फसल बुआई प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और आधार की प्रतिलिपि आवश्यक है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्र से बीमा की सुविधा मिलने से बस्तर जिले में इस बार फसल बीमा योजना से जुड़ने वाले किसानांे की संख्या बढने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *