धरसीवा : छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना किसानों का ऋण माफी तिहार जो कि आज दिनांक 28/07/2019 को प्राथमिक कृषि साख सहकारी मर्यादित दोन्देकला शाखा गंज जिला रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धरसीवा विधानसभा की विधायिका श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा सम्मिलित हुई व ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किया एवं क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी सरकार ने जो कहा सो किया है अनिता योगेश शर्मा ने बताया कि हमारे घोषणापत्र में सबसे पहला हमारा किसानों का ऋण माफी ही पहली घोषणा थी जिसको हमारी सरकार व प्रदेश के मुखिया माननीय भुपेश बघेल जी ने पूर्ण किया और उसका आज हम प्रमाण पत्र भी आप किसान भाइयों को वितरण कर रहे हैं पुरानी 15 साल की सरकार में जो नहीं कर पाया वह हमारी 7 महीने की सरकार ने आपको करके दिखाया है आपको याद होगा कि माननीय माननीय मुख्यमंत्री जी ने शपथ लेते ही अपने दो सहयोगी मंत्रियों के साथ मंत्रालय में बैठक करके 1 घंटे के अंदर ऋण माफी का निर्णय लिया था जो कि बहुत ही सराहनीय है क्योंकि ऐसे निर्णय लेना हर व्यक्ति के बस में नहीं है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ श्री दुर्गेश वर्मा जी महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती मंजू वर्मा जी श्री चोवा राम वर्मा जी श्री ऊधव वर्मा जी श्रीमती लोकेश्वरी वर्मा जी एवं समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण एवं क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे।