रायपुर। प्रदेश में देर रात 28 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई. इससे पहले जारी मेडिकल बुलेटिन में 68 नए मरीज की पुष्टि की गई. अब दोनों को मिलाकर शनिवार को कुल 96 नए मरीज मिले.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रायपुर से 35, बेमेतरी 9, नारायणपुर 8, जाजगीर चांपा 7, बिलासपुर 24, रायगढ़ दंतेवाड़ा 3-3, सरगुजा कोरिया, जगदलपुर 2-2 व राजनांदगांव से 1 पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं 112 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3161 पहुंच गई है. अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 621 हो गई है. अब तक प्रदेश में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.