बिलासपुर : आरक्षी केंद्र रतनपुर के द्वारा ग्रामीण अंचल में अलग-अलग स्थानों पर बीती रात को दबिश दिया गया है । जहां पर से वह बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया गया। वहीं तीन आरोपियों से तकरीबन 26 लिटर महुआ शराब जब्त करते हुए उन्हें पकड़कर थाना लाया गया। जहां पर उसने इस मामले में पूछताछ करते हुए उनके खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की गई।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोंदईया के नवापारा गांव के अरपा नदी किनारे में अवेध शराब बनाने की खबर मिली थी। रतनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए अरपा नदी किनारे पहुंच गई ।जहां पर उसने दो लोगों को महुआ शराब बनाते हुए पकड़ लिया । इस पूरे मामले में आरोपी नान्ही उर्फ जगदेव पिता विश्राम केवट उम्र 23 वर्ष गोंदईया नवापारा से 8 लिटर महुआ शराब जप्त किया । वही उसके दूसरे साथी रामस्नेही केवट पिता गोपाल केवट उम्र 23 वर्ष गोंदिया नवापारा निवासी से भी 8 लीटर महुआ शराब जब करते हुए आबकारी एक्ट 34 (2 )के तहत कार्रवाई कर की गई है।
बाइट…. प्रभारी, रतनपुर थाना।
रिपोर्ट संजय यादव