वर्ष-2025 में सोने व चांदी में ऊंची छलांग लगाई, सोने की कीमत चार हजार और चांदी की ढाई हजार रुपये बढ़ी

भोपाल
वर्ष-2025 में सोने व चांदी में ऊंची छलांग लगाई है। बीते 31 दिसंबर-2024 में 24 कैरेट का सोना 78 हजार 60 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो चार हजार रुपये बढ़कर 82065 रुपये पहुंच गया है। वहीं चांदी 91 हजार 500 रुपये थी, जो दो हजार रुपये बढ़कर 93 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई है। विवाहों के मुहूर्तों में तेजी से बढ़े सोने-चांदी के दामों से सराफा कारोबारियों के चेहरों पर मायूसी दिखने लगी है, क्योंकि सोने-चांदी के आभूषणों का कारोबार 15 से 20 प्रतिशत तक प्रभावित हो गया है।

इसलिए आया सोने-चांदी में तेजी से उछाल
सराफा महासंघ के प्रवक्ता व संगठन महामंत्री नवनीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कारोबारी नीतियों को लेकर बने आर्थिक अनिश्चिचतता के माहौल के कारण सोने के बिस्कुट खरीदकर निवेश करने वाले बढ़े हैं।

एक नजर में सराफा का कारोबार
20 से 30 प्रतिशत तक सामान्य दिनों में कारोबार होता है।
40 से 50 प्रतिशत कारोबार विवाहों के मुहूर्तों में।
70 से 90 प्रतिशत तक कारोबार दीपावली के समय होता है।
06 से 08 करोड़ रुपये में अनुमानित कारोबार सामान्य दिनों में होता है।
15 से 20 करोड़ रुपये तक अनुमानित कारोबार विवाहों के मुहूर्तों के समय होता है।
80 से 100 करोड़ रुपये अनुमानित कारोबार धनतेरस, पुष्य नक्षत्र, दीपावली के समय होता है।

एक नजर मे सराफा की दुकानें
300 बड़ी थोक की दुकानें सराफा चौक में हैं।
1600 सराफा की दुकानें शहर भर में हैं।
60 से अधिक शोरूम हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *