कोरोना संकट में सबसे ज्यादा डिमांड वाली ये 10 नौकरियां……..

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है या फिर कइयों पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है. यदि आप पर भी ऐसा संकट आया है और दूसरी नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो मार्केट में 10 बेहतरीन नौकरियों की डिमांड होने लगी है. जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट और लिंकेडिन लोगों को निशुल्क ऑनलाइल ट्रेनिंग भी देगी.

लिकेंडिन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेयान ने अपने ब्लॉग में कहा है कि हम कोरोना की वजह से नौकरी गंवाने वाले लोगों की मदद करना चाहते हैं. नई नौकरी के लिए जरूरी स्किल उन्हें मुफ्त में सिखाकर दूसरी नौकरी दिलाने में उनकी सहायता करना चाहते हैं. इस तरह नौकरी पाने के इच्छुक लोगों को वैश्विक स्तर पर नए अवसर उपलब्ध कराकर अपना फर्ज निभा रहे हैं.

इस पेशेवर नेटवर्किंग साइट का कहना है. इन्होंने इस समय इनके नेटवर्क से 69 करोड़ प्रोफेशनल्स, 5 करोड़ कंपनियां, 1.1 करोड़ जॉब लिस्ट, 36 हजार स्किल्स और 90 हजार स्कूल जुड़े हैं. जिनकी सहायता से इन्होंने इन-डिमांड वाले स्किल्स, उभरती हुई नौकरियों और वैश्विक रूप से इन जॉब्स के लिए हायरिंग पैटर्न की पहचान की है. ऑनलाइन कई कंपनियों ने इस के काम के लिए ट्रेनिंग मुहैया करा रही है. इस मॉड्यूल के समाप्त होने पर नौकरी करने के इच्छुक लोगों को एक कम्प्लीशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

ये हैं टॉप-10 जॉब्स बेहद डिमांड

  • डिजिटल मार्केटर

  • आईटी सपोर्ट/हेल्प डेस्क

  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर

  • फिनशियल एनालिस्ट

  • डाटा एनालिस्ट

  • सॉफ्टवेयर डेवेलपर

  • प्रोजेक्ट मैनेजर

  • सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव

  • आईटी एडमिनिस्ट्रेटर

  • कस्टमर सर्विस स्पेशलिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *