सतना पुलिस की कार्रवाई, दो पशु तस्कर हिरासत में, मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त

सतना

 मध्य प्रदेश का सतना जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती के इन घटनाओं के कारण आम जनता घर के बाहर निकलने से कतराती है। भरे बाजार में भी खुद को लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ऐसी आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा इसकी रोकथाम के लिए लगातार धड़-पकड़ अभियान भी चलाए जाते हैं। इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

सिंहपुर का मामला

दरअसल, मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कंटेनर में 53 मवेशियों को पकड़ कर ले जाया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमार कार्रवाई की गई। साथ ही मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त किया गया। मौके से पुलिस ने द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

नहीं मिले वैध दस्तावेज

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को मवेशी व्यापारी बताया है। जिनकी पहचान 23 वर्षीय फिरोज कुरैशी के रूप में की गई है, जो कि जबलपुर का रहने वाला है, तो वहीं दूसरे आरोपी की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद फारूक के रूप में की गई है, जो कि सागर का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों के पास से मवेशियों के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं।

टीआई ने दी जानकारी

थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *