उमंग सिंघार ने जापानी भाषा में छात्रों की तरफ से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को लैपटॉप और स्कूटी का वादा दिलाया याद, कसा तंज

भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लैपटॉप और स्कूटी योजना को लेकर एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को घेरा है। इस बार उमंग सिंघार ने अनोखे अंदाज में मुख्यमंत्री को जापान दौरे पर होने के चलते जापानी भाषा में ही छात्रों से किया वादा याद दिलाया।

दरअसल मोहन यादव जापान में हैं और छात्रों के लिए रोजगार लाने के सपने दिखा रहे हैं। इसी को लेकर उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को जापानी भाषा में ट्वीट कर कहा कि छात्रों द्वारा लगातार हिंदी और अंग्रेजी में मांग की जा रही थी, जिसे आपने सुना नहीं, इसलिए "जापानी" भाषा में छात्रों ने आपके नाम पत्र लिखा है। इसे जरूर पढ़ें !नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश के 7.5 लाख छात्रों की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए पत्र लिखा और शुरुआत कोनिचिवा यानी जापानी में नमस्ते से किया।
 
नमस्ते! जापान में रहते हुए, हम आशा करते हैं कि आप मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए स्कूटी और लैपटॉप लाने पर भी विचार करेंगे। क्योंकि मध्य प्रदेश में हम सभी भाजपा सरकार द्वारा बार-बार किए गए लैपटॉप और स्कूटी वितरण के वादे का इंतजार कर रहे हैं।

लैपटॉप और स्कूटी हमारे लिए लक्जरी नहीं, बल्कि आवश्यकता हैं। लैपटॉप ऑनलाइन शिक्षा और शोध के लिए अनिवार्य हैं, और स्कूटी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों के लिए सुरक्षा और यात्रा का साधन सुनिश्चित करती है। फिर भी, आपके वादे सिर्फ भाषणों और पोस्टरों तक सीमित हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *