रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री एवं संस्कृत विद्या मंडलम के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज निवास कार्यालय में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संस्कृत विद्या मंडलम की पूरक परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा की। उन्होंने परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। पूरक परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम के सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, सहायक सचालक चंद्रभानु वर्मा एवं लक्ष्मण प्रसाद साहू सहित श्रीराम चन्द्र संस्कृत पाठशाला रायपुर के आचार्य डॉ. राजेश तिवारी एवं दैवी सम्पद छत्तीसगढ़ ब्रम्हचर्य संस्कृत विद्यापीठ राजिम के आचार्य संतोष शर्मा और संस्कृत विद्या मंडलम के कर्मचारी उपस्थित थे।