प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 7 से 9 फरवरी तक स्पैशल ट्रेन अमृतसर से जाएगी

जालंधर
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान और अयोध्या धाम श्री राम लल्ला जी के दर्शन हेतु ऐतिहासिक स्पैशल ट्रेन प्रयागराज में कुंभ स्नान और अयोध्या धाम श्री राम लला मंदिर दर्शन यात्रा के लिए जाएगी।

इस संबंधी जानकारी देते हुए विश्व सनातन धर्म सभा के प्रधान अश्वनी सेखड़ी और महासचिव महेश गुप्ता (9814417468)  ने बताया कि पहली बार सभी भक्तों के लिए स्पैशल ट्रेन बुक करवाई गई है जिसमें 1100 यात्री ए.सी. 3 टायर ट्रेन की 18 बोगियों में सवार होकर महाकुंभ स्नान और अयोध्या धाम श्री राम लल्ला जी के दर्शन हेतु जाएंगे। यह स्पैशल ट्रेन अमृतसर से 7 फरवरी को रवाना होगी जो की अमृतसर से जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़ ,अंबाला, दिल्ली से भक्त जनों को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी। 8 फरवरी को सभी भक्तजन प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करेंगे और रात्रि के समय स्पेशल ट्रेन सभी भक्तजनों को लेकर अयोध्या धाम श्री राम लल्ला जी के दर्शनों के लिए रवाना होगी और 9 फरवरी को पूरा दिन सभी भक्तजन अयोध्या धाम श्री राम लल्ला जी के दर्शन करेंगे।

स्पैशल ट्रेन में खाने-पीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। 5 साल से कम आयु के बच्चे अपने माता-पिता के साथ मुफ्त में सफर कर सकेंगे। गुप्ता ने कहा कि इस ट्रेन के प्रबंधों को लेकर आज बैठक भी की जिसमें मुख्य रूप से संगठन मंत्री पंजाब श्री निवासुलू संरक्षक, संरक्षण प्रचारक राम गोपाल, महासचिव बुद्धिश अग्रवाल, उप प्रधान राज गर्ग नंबरदार, उप प्रधान देवी दयाल पराशर, सलाहकार सुनील भारद्वाज, गुलशन महाजन, सोनिया नैय्यर, ममता जैन गर्ग एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *