स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने कांसाबेल के बी.ई.ओ. को निलंबित करने के निर्देश

रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था में शिक्षकों द्वारा शासकीय सेवा आचरण नियम के पालन में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत पर जशपुर जिला कलेक्टर से दूरभाष पर सम्पर्क कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर जशपुर ने विकासखंड कांसाबेल के ग्राम तुरंगाखार की प्राथमिक शाला के शिक्षक द्वारा बरती गई अनुशासनहीनता को लेकर अधिकारियोें को सचेत करते हुए कहा है कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल श्री संजीव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बी.आर.सी. को स्पष्ट रूप से सचेत किया है कि भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही का मामला सामने आया तो सीधे विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को सभी स्कूलों में धुम्रपान निषेध की सूचना फलक लगाने, स्कूल परिसर के 100 गज के दायरे में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि के क्रय-विक्रय पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *