दन्तेवाड़ा, 10 जुलाई 2020
जिले में शिशु संरक्षण माह विटामिन अनुपुरक अभियान 14 जुलाई से 14 अगस्त तक आयोजित किया जावेगा। अभियान के दौरान बच्चों को विटामिन ‘‘ए’’ की दवा एवं आयरन सिरप पिलाई जावेगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के अनुसार जिले के समस्त विकासखण्डों में कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। अभियान के दौरान कुल 7 सौ 78 टीकाकरण सत्र निर्धारित किया गया है। जिसमें लगभग 27 हजार बच्चों को विटामिन ‘‘ए’’ की दवा पिलाई जावेगी। कोविड-19 के एसओपी का पालन करते हुए उक्त अभियान का आयोजन किया जावेगा। तत्संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा जन-सामान्य से अपने बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर विटामिन ‘‘ए’’ की खुराक पिलाने तथा अभियान को सफल बनाने अपील की गयी है।