मायावती का बड़ा ऐलान, बिहार में सभी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

 बिहार

बिहार में बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी ने एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम मौजूद थे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बसपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।       

इस मौके पर बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार  ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रगति यात्रा में घूम रहे हैं, किसी भी जगह उन्होंने भाषण देकर लोगों को संबोधित काम करने का काम नहीं किया। बिहार का बागडोर पीछे से कौन चला रहा है इसके पीछे कौन लोग है। क्या भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड के लोग पीछे से बिहार को नर्क में धकेलना चाहते हैं। आखिर वो कौन लोग है जो नीतीश कुमार के पीछे से सरकार चला रहे हैं। कुमार को इस्तीफा देकर गद्दी से हट जाना चाहिए और किसी दूसरे सक्षम व्यक्ति को गद्दी पर बैठा देनी चाहिए। अनिल कुमार ने दिल्ली चुनाव का परिणाम पर कहा कि यह जीत भाजपा की नहीं, इलेक्शन कमीशन की जीत है। जिस तरह से पहले लालू यादव के राज्य में बैलट पेपर से गिनती होती थी और लालू यादव जीत होती थी। उसी तरह यह नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जीत है।      

बैठक को राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सुरेश राव, एन पी अहिरवार, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल विवेक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल, प्रदेश महासचिव जिग्नेश जिज्ञासु, व्यास मुनीदस, राजकुमार राम, सुरेश कुमार, साजिद हुसैन, दिलीप कुमार इत्यादि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो एवं संचालन उपाध्यक्ष कुणाल विवेक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *