दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाइवे दो पर दाे कारों की आमने-सामने टक्कर, कुंभ स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, एक की मौत, 11 घायल

 भिंड

उप्र के फतेहपुर के खागा थाना अंतर्गत दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाइवे दो पर दाे कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे भिंड के एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है।

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक भिंड शहर के महावीर गंज निवासी 55 वर्षीय राकेश शर्मा अपनी पत्नी सरोज, बहन और बहनोई सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। रविवार को वह वापस भिंड आ रहे थे।फतेहपुर जिले के खागा थाना अंतर्गत हाइवे पर कार ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के सभी गेट लाक हो गए। घटना के बाद हाइवे पर वाहन चालकों व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मशक्कत के बाद गाड़ी के गेट को खोला। इसके बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यहां जांच के बाद डाक्टर ने राकेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि राकेश की पत्नी सरोज, जीजा जयकिशन कौशिक, बहन सविता कौशिक, जीजा के मित्र डा. पारस उनकी पत्नी और बच्चा और ड्राइवर भी घायल हैं। फतेहपुर से सभी घायलों को ग्वालियर के लिंक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक राकेश जनरल बीमा एजेंसी काम करते थे और उनके तीन बेटे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *