पंजाब
पंजाब में जिला परिषद चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ये चुनाव 31 मई से पहले करवाए जाएंगे। इस संबंध में पंजाब सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। बता दें कि है कि पंजाब में 153 पंचायत कमेटियां और 23 जिला परिषदें हैं, जहां चुनाव करवाए जाएंगे।
दरअसल लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था कि पंचायत कमेटी और जिला परिषद चुनाव कब होंगे। पिछले वर्ष भी पंजाब में चुनावी माहौल गरम रहा था। नगर निगम और पंचायत चुनावों के बाद इस साल जिला परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं और चुनावों को लेकर पंजाब में माहौल एक बार फिर गरमाता नजर आएगा।