भोपाल
केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सीईओ और सीआरबी श्री सतीश कुमार के साथ आज रेल भवन के वॉर रूम में प्रयागराज रेलवे स्टेशनों की भीड़ प्रबंधन स्थिति की समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी दिशाओं में तीर्थयात्रियों के लिए ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज डिवीजन को यात्रियों की भीड़ को कम करने और होल्डिंग क्षेत्रों में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्देश दिया गया है।
महाकुंभ रेलवे सूचना बुलेटिन के अनुसार, 12 फरवरी 2025 शाम 6:00 बजे तक यात्रियों की सुविधा के लिए 225 ट्रेनें चलाई जा चुकी थीं, जिनमें 12.46 लाख से ज़्यादा यात्री यात्रा कर चुके थे। मंगलवार, 11 फरवरी 2025 को 343 ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें 14.69 लाख से ज़्यादा यात्री यात्रा कर चुके थे। भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों से जुड़ी जानकारी लगातार विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है- जिसमें विशेष बुलेटिन, महाकुंभ क्षेत्र के होल्डिंग ज़ोन, रेलवे स्टेशन, सोशल मीडिया और अन्य मीडिया आउटलेट शामिल हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास चार होल्डिंग एरिया (प्रत्येक की क्षमता 5,000 है) पूरी तरह से चालू हो गए हैं। इसके अतिरिक्त, माघी पूर्णिमा के अवसर पर आज खुसरोबाग में 100,000 यात्रियों की क्षमता वाला एक नया होल्डिंग एरिया चालू हो गया है, जिसमें ठहरने, भोजन और अन्य आवश्यक चीजों की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि प्रतीक्षारत यात्री अपनी ट्रेन में चढ़ने तक आराम से रह सकें। सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें तथा किसी भी असत्यापित रिपोर्ट और भ्रामक जानकारी से बचें।
भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके घर लौटने में सहायता करने के लिए प्रतिदिन 330 ट्रेनें चला रहा है: अश्विनी वैष्णव
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2025/02/trene-1000x710.jpg)