समस्तीपुर
इन दोनों आवास योजना में नाम जोड़ने का काम चल रहा है। गांव में दलाल से लेकर सरकारी मुलाजिम 1500 से 2000 रुपये घूस मांग रहे हैं। जो भी लोग घूस मांगें उनकी जूते से पिटाई करें और मुझे भी बुलाओ। संत रविदास जी के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें मोहिउद्दीन नगर से भाजपा के विधायक राजेश कुमार ने संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जब से वह विधायक बने हैं, प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय से मुरेठा वालों की बैठकी को खत्म की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही है। लोगों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जगह-जगह दलाल घूम रहे हैं। गरीब लोगों को ठगा जा रहा है। पीएम आवास दिलाने के लिए 1500-2000 रुपये की मांग की जा रही है। ऐसी स्थिति में दलालों की पिटाई होनी चाहिए। गरीबों को किसी भी योजनाओं में काम करने के लिए एक भी पैसा नहीं देना है। अगर कोई पैसा मांगता है तो उनके पास शिकायत करें, वह बीडीओ-एसडीओ और जरूरत पड़ी तो डीएम से भी इस मुद्दे पर बात कर पैसा मांगने वालों पर कार्रवाई करेंगे।
मैंने अधिकारी नहीं पैसा मांगने वालों की जूते से पिटाई की बात की : विधायक
इस बाबत जब विधायक राजेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी अधिकारी की बात नहीं की है, दलालों की बात की है। जो पीएम आवास में नाम जुड़वाने के नाम पर पैसा मांगते हैं। ऐसे लोगों पर सीधी कार्रवाई करते हुए उनकी पिटाई की बात की है और कहा है कि उसे जूते से पीटो और मुझे भी बुलाओ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि सबको भोजन सबको आवास मिले तो भोजन की व्यवस्था सरकार कर रही है। फ्री में अनाज मिल रहा है, अब आवास दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अगर कोई दलाली मांगता है तो उसकी जूते से पिटाई होनी चाहिए।
माकपा विधायक ने भी घूस मांगने वाले सरकारी मुलाजिम और दलालों की डंडे से पिटाई कर पीठ फाड़ देने की बात कही थी। यहां बता दें कि पिछले दिनों मोहिउद्दीन नगर के एक सभा में विभूतिपुर से सीपीएम के विधायक अजय कुमार ने इंदिरा आवास में नाम जोड़ने के नाम पर वसूली करने वाले सरकारी मुलाजिम और दलालों की डंडे से पिटाई कर पीठ फाड़ देने की बात कही थी। उक्त बातें कहते हुए उन्होंने साफतौर पर कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने की जरूरत है।